श्री,रामेश्वर नाथ सिंह बघेल हाईस्कूल बैरीपरवां में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम काभव्य आयोजन

आज ,दिनक, 26,/1/2024,को,75वे गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर ,श्री,रामेश्वर नाथ सिंह बघेल हाईस्कूल बैरीपरवां में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम काभव्य आयोजन,ध्वजा रोहन,बच्चो, की प्रभात फेरियां मंचनकार्यक्रम सकुशल संपन्न कराई गई, गणतंत्र दिवस के इस पावन, अवसर पर,इसके मुख्य , अतिथि,श्री कैलाश नाथ सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य अनंत नारायण सिंह ज्ञानपुर)व महेंद्र प्रताप सिंह ध्वजारोहण किए तथा इस अवसर पर ग्रामप्रधान बैरीपरवां श्री नागेन्द्र कुमार बिंद, ग्रामप्रधन जीयनपुर श्री रमेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान कुसौली श्री पंकज शर्मा, ग्राम प्रधान कारीगांव श्री बड़ेलाल यादव ,जियालाल यादव, हरिओम सिंह का अभिवादन प्रबन्धक अजय सिंह बघेल (बबलू सिंह)ने किया। इसके साथ आश पाश के और दूर दराज के आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!